भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : महासमुंद के तुमगांव इलाके में गुरुवार को नेशनल हाइवे 53 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के सदस्य अचानक छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लेकर हाईवे पर पहुंच गए। राहगीरों ने बताया कि कुछ देर के लिए रायपुर–सरायपाली मार्ग पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी कमलेश पटेल ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि किसान मोर्चा के लोग NHAI की जमीन पर मूर्ति स्थापित कर रहे थे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। हाईवे पर ऐसी गतिविधि आम तौर पर तुरंत चर्चा का विषय बन जाती है, स्थानीय लोग भी मौके पर जुटने लगे।
शिकायत मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। हालांकि समझाइश के बावजूद किसान मोर्चा के सदस्य मूर्ति लगाने की तैयारी में जुटे रहे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी की आवेदन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अवरोध करना कानूनन दंडनीय अपराध है।
इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 285, 3(5) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8B के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। घटना करणी कृपा प्लांट के सामने की बताई जा रही है, जहां फिलहाल पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।हाईवे से गुजरने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली कि समय रहते ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




